सादुल्लाह नगर बलरामपुर के ग्राम घासी पोखरा में आयोजित दो दिवसीय लाईगर महासंग्राम के तहत जिला स्तरीय एवं ग्रामीण कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन मैच में मौहरवा ने मानीगढ़ा कोसात प्वाइन्ट के अन्तर से कबड्डी प्रतियोगिता को जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया,दूसरा घासी पोखरा और गोकु ला के बीच खेला गया।
गोकुला ने16 प्वाइंट के अन्तर से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्सा ह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल से तन- मन चुस्त दुरूस्त रहता है खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी प्रति भा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। इस अवसर पर श्याम जी सोनी, साबिर अली, रिजवान रायनी, सईद रायनी, रशीद रायनी, शब्बू, रहमतुल्लाह, उस्मान, अबूजर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know