आरोग्य मित्रों ने अपने साथ हो रहे शोषण को लेकर दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट :- अखिलेंद्र प्रताप सिंह गोंडा
*गोण्डा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत नियुक्त आरोग्य मित्रों ने अपने साथ हो रहे शोषण को लेकर दिया ज्ञापन।*
गोण्डा जिले में आरोग्य मित्रों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि हमरी नियुक्ति सी०एल०सी० के माध्यम से 16 जून 2020 में हुई थी। जिसमें समस्त आरोग्य मित्र कोविट 19 काल में कण्ट्रोल रूम संचालन से लेकर ब्लाक क्षेत्र गांव-गांव में वैक्सीनेशन तक अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी ड्युटी ईमानदारी से निभाई है।
वही ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड बनानें में जिले को प्रदेश के टाप रैंकिग में रखा, जिसका हम सभी आरोग्य मित्रों को (5000) रू० सेलरी के अतरिक्त कोई पारिश्रमिक भुगतान नही किया गया, फिर भी हम सभी आरोग्य मित्र अपने दायित्वों का निवाहन ईमानदारी से करते रहे है।
अचानक साचीज कार्यालय के आदेशानुसार 20 सितम्बर 2023 को हम सभी आरोग्य मित्रों को राइटर इनफारमेशन प्राइवेट कम्पनी को सौंप दिया गया। जिसका हम सभी आरोग्य मित्रों के विरोध करने पर एच० आर० सिमरन कृष्णन जी के द्वारा डी०आई०यु० टीम के समक्ष सी०एम०ओ०, सी०डी०ओ० आफिस में यह अवगत कराया गया कि जैसे पूर्ववत कार्य कर रहे थे उसी क्रम में हास्पिटल के टाइम से कार्य करना है।
जिसकी बिस्त्रित वीडियो रिकार्डिंग आवस्यकतानुसार प्रस्तुत कर दी जायेगी।
(1) किन्तु अब कम्पनी के डी०सी० के द्वारा विगत कई महीनों से हास्पिटल के टाइमिंग के अतरिक्त हास्पिटल पर रोका जाता है और सरकारी अवकाश, महापर्व के शुभ अवसरों पर भी हास्पिटल पर जबरन ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया जाता है, डी०सी० द्वारा निर्देशित किया जाता है कि अगर सरकारी अवकाश, महापर्व पर हास्पिटल नही जाना है तो जिंग अप्लीकेशन पर लीब अप्लाई कर त्योहार मनाओ जिससे सभी आरोग्य मित्रों की धार्मिक व भारतीय संस्कृति आस्था आहत होती है।
(2) इसी क्रम में आपको सादर अवगत कराना है कि राइटर इनफारमेशन प्राइबेट कम्पनी के डी०सी० द्वारा हास्पिटल के बेडो की संख्या के अतरिक्त पेसेण्ट एडमिट व डिसचार्ज करने का दबाव बनाया जाता है और माह के पहले दिन ही डी०सी० द्वारा र्निदेशित कर दिया जाता है कि फला सी०एच०सी० पर 90 प्रीआथ करना है साथ ही कौन सा पैकेज लाक करना है उस सी०एच०सी० के सामने मेनसन कर मेल आता है। महीने भर में कितने पेसेन्ट आयेंगे और उनके रोग की भविष्यबाणी डी०सी० द्वारा की जाती है।
जो आरोग्य मित्र इसका विरोध करता है या टारगेट पूरा नही कर पाता है उसे पी०आईपी० देकर टरमिनेट कर दिया जाता है, उदाहरण स्वरूप 3 माह पूर्व सी०एच०सी० छपिया के आरोग्य मित्र को बेडो की संख्या के अतरिक्त पेसेण्ट एडमिट व डिसचार्ज का टारगेट देकर टरमिनेट कर दिया गया।
जिससे हम सभी आरोग्य मित्र अपने रोजगार को लेकर मानसिक रूप से पीड़ित है क्योकि कम्पनी कभी भी किसी आरोग्य मित्र को अनैतिक टारगेट देकर टरमिनेट कर सकती है।
आरोग्य मित्र ने बताया कि माननीय उच्च न्यायलय के आदेश रिट संख्या- 6678/2023 के क्रम में हम सभी आरोग्य मित्रों को पूर्ववत नियुक्ति किया जाये।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know