खेत की रखवाली करने गये किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत
मिहींपुरवा बहराइच- कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग से सटा क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है, हिंसक जंगली जानवरों के हमले जंगल से सटे क्षेत्र में लगातार जारी है, उर्रा गांव के तमोलिनपुरवा में बुधवार शाम को एक तेंदुए ने 8 वर्षीय बालिका को मौत के घाट उतार दिया था, अभी इस घटना को लेकर लोगों ने राहत की सांस भी नहीं ली थी कि शनिवार को फिर बाघ ने 65 वर्षीय वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया।
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत रमपुरवा बनकटी गांव निवासी शिवधर पुत्र रामदास उम्र 65 वर्ष जंगल किनारे अपनी खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था, काफी समय बीत जाने पर जब वृद्ध किसान वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण उसको खोजने के लिए निकले, काफी खोजबीन के बाद भी किसान का पता नहीं लग सका, फिर रविवार सुबह सभी लोग किसान की खोजबीन के लिए निकले, तो जंगल किनारे किसान का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीण शव के हिस्से को इकट्ठा कर घर ले आए। साथ ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस को सूचना भी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ने बताया सूचना पर मैं मौके पर गया था। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है शिवधर पुत्र रामदास निवासी रमपुरवा बनकटी अपने खेत के रखवाली के लिए गया हुआ था, तभी बाघ ने हमला कर उसको मार डाला क्षतविक्षत अवस्था में उसका शव बरामद हुआ है। उक्त घटना का निरीक्षण क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कराकर पीड़ित परिजनों को सहायता अनुदान दिलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know