मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ‘अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025’ का शुभारम्भ किया
मुख्यमंत्री ने निजी उद्यमी गारण्टी योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के 02 गोदामों का लोकार्पण किया, इसमें मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी में 15,000 मीट्रिक टन एवं हरिहरपुर, जनपद सुलतानपुर में 5,000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम शामिल
अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की श्रृंखला में ‘रन फॉर कोऑपरेशन’ मैराथन’ का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से देश में सहकारिता आन्दोलन नई ऊंचाई की ओर अग्रसर हो रहा : मुख्यमंत्री
पूरा देश संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के साथ जुड़ा
सहकारिता सहकार शब्द का ही परिवर्तित रूप, अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का उ0प्र0 में शुभारम्भ होना अत्यन्त महत्वपूर्ण
प्रयागराज महाकुम्भ सहकारिता का उत्कृष्टतम उदाहरण, गणतंत्र दिवस पर महाकुम्भ में स्नान के लिए ढाई से 03 करोड़ श्रद्धालु उपस्थित हुए
सहकारिता भारत के जींस का हिस्सा, स्वावलम्बी भारत के निर्माण के लिए हमें सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनना पड़ेगा
पैक्स की इकाईयों को डिजिटलाइजेशन के साथ जोड़ा जा चुका, पैक्स के लिए 10 लाख रु0 की लिमिट तय की गई, प्रदेश सरकार इस लिमिट को बढ़ायेगी
हमें हर गांव में वेयरहाउस के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा
उ0प्र0 की प्रत्येक ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर, प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक मॉडल शॉप का निर्माण किया जा रहा
लखनऊ : 26 जनवरी, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से देश में सहकारिता आन्दोलन नई ऊंचाई की ओर अग्रसर हो रहा है। भारत में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ। इसका दायित्व देश के लोकप्रिय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को सौंपा गया। आज सहकारिता आंदोलन पूरे देश में प्रत्येक गांव, गरीब, किसान, युवा तथा महिला को इस अभियान का हिस्सा बना रहा है। परस्पर समन्वय और सहकारिता के माध्यम से यदि कुछ नयापन लेकर आना है, तो इस आन्दोलन के साथ हम सबको जुड़ना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में ‘अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025’ का शुभारम्भ करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने निजी उद्यमी गारण्टी योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम के 02 गोदामों का लोकार्पण किया। इसमें मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी में 15,000 मीट्रिक टन एवं हरिहरपुर, जनपद सुलतानपुर में 5,000 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री जी ने अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की श्रृंखला में ‘रन फॉर कोऑपरेशन’ मैराथन’ का शुभारम्भ भी किया। इस मैराथन में युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मुख्यमंत्री जी ने भारत गणतंत्र के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर समेत ज्ञात अज्ञात सभी स्वाधीनता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्व न्योछावर कर दिया। एक ओर पूरा देश संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के साथ जुड़ा है। दूसरी ओर आज हम अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुभारम्भ कर रहे हैं। सहकारिता सहकार शब्द का ही परिवर्तित रूप है। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 का उत्तर प्रदेश में शुभारम्भ होना अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज में इस सदी का महाकुम्भ सहकारिता का उत्कृष्टतम उदाहरण है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के लिए ढाई से 03 करोड़ श्रद्धालु उपस्थित हुए हैं। वहां सारी व्यवस्थाएं एक दूसरे के सहयोग के साथ ऑटो मोड पर चल रही हैं। यही सहकारिता है। सहकारिता भारत के जींस का हिस्सा है। यदि एक स्वावलम्बी भारत का निर्माण करना है, तो हमें सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर हुआ है। सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करते हुए गांव के विकास तथा किसानों के स्वावलम्बन का कार्यक्रम हो या जिला सहकारी बैंक पुनर्जीवित करते हुए विकास के महत्वपूर्ण आयाम से जोड़ने की कार्यवाही, यह सभी कार्य सही दिशा में गतिशील हैं। पैक्स की इकाइयों को डिजिटलाइजेशन के साथ जोड़ा जा चुका है। पैक्स के लिए 10 लाख रुपये की लिमिट तय की गई है। प्रदेश सरकार इस लिमिट को बढ़ायेगी। यदि इसको हम डिजिटल पेमेण्ट के साथ जोड़ते हैं, तो किसानों, श्रमिकों को बहुत लाभ होगा। सहकारिता आन्दोलन से जुड़ा हुआ प्रत्येक पैक्स इसका लाभ लेने तथा देने का कार्य करेगा। यह आज के समय की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। हमें इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें हर गांव में वेयरहाउस के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा। जैसे उत्तर प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक मॉडल शॉप का निर्माण किया जा रहा है। पहले यह फेयर प्राइस शॉप सरकारी कोटे की दुकान मानी जाती थी। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि इन फेयर प्राइस शॉप को मॉडल शॉप के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। हमने यह व्यवस्था की तथा टेक्नोलॉजी को अपनाया। मॉडल शॉप में दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक वस्तुएं बेची जा सकती हैं। इसके साथ एक वेयरहाउस की व्यवस्था भी की गई। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 05 से 07 व्यक्तियों को इसके माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है। इसके माध्यम से हम युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। गांव की उपज का भण्डारण गांव में ही करने की सामर्थ्य होना अत्यन्त आवश्यक है। आज जनपद कौशाम्बी में 15,000 मीट्रिक टन तथा जनपद सुलतानपुर में 5,000 मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता के वेयरहाउसों का उद्घाटन यहां किया जा रहा है। ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी वेयरहाउस का निर्माण किया जाना चाहिए।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री अवनीश कुमार सिंह, श्री पवन कुमार सिंह, श्री मुकेश शर्मा, श्री उमेश द्विवेदी, श्री रामचंद्र प्रधान, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री सौरभ बाबू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know