महाकुंभ 2025 में कैप्टेन डॉ राजश्री ने सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ हितु मिश्रा के साथ भजन गायन की प्रस्तुति दी 

 महाकुंभ के पावन और भव्य आयोजन में उत्तरप्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है इसी क्रम में प्रो राजश्री ने बरेली से आई हुई सुप्रसिद्ध गायिका डॉक्टर हितु मिश्रा के साथ सह गायिका के रूप में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर मंच पर भजन की प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी श्रद्धालु गणो का मन मोह लिया। डॉ मिश्रा ने भिन्न भिन्न रागों पर आधारित महाकुम्भ भजनों से भाव विभोर किया और दर्शकों को झूमने पर बाध्य कर दिया। उनका साथ सह गायिका बीबीएयू लखनऊ की प्रो राजश्री और अनुश्रुति संगीत महाविद्यालय की अनुकृति ने दिया। प्रो राजश्री ने शिव और महावीर के भजनों को सुनाकर सबको आनंदित किया वहीं अनुकृति ने कबीर के चेतावनी भजनों से मन्त्र मुग्ध किया। तबले की समधुर संगति पर आदित्य मिश्रा रहे।

प्रो राजश्री ने बताया कि ख्याति प्राप्त डॉ हितु मिश्रा  के साथ इतना बड़ा मंच साँझा करना उनके लिए बहुत गौरव का क्षण रहा। 

उन्होंने डॉ मिश्रा के जीवन के बारे में बताया कि डॉ मिश्रा ने 5 वर्ष की छोटी उम्र में स्वर साधना प्रारम्भ कर शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, ठुमरी, दादरा के अतिरिक्त भजन गजल तथा लोक गायन में पारंगता हासिल कर बड़े बड़े मंचो पर प्रस्तुतियाँ दीं। इन 40 वर्षों के करियर में उन्होंने 4000 गजलों, भजनों, देश भक्ति गीतों, बंदिशों लोक गायन आदि को स्वर बद्ध किया और गाया। अनुश्रुति संगीत महाविद्यालय बरेली की स्थापना कर ऑफलाइन और डिजिटल माध्यम से देश-विदेश के विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दे रही हैं। जिनमे उत्तर प्रदेश, राजस्थान , महाराष्ट्र, मुंबई, पूना मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्रप्रदेश , बिहार कोलकाता आदि के साथ-साथ अमेरिका  कैलिफोर्निया सिडनी ऑस्ट्रेलिया कनाडा दुबई आदि देश है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने