पुलिस  महानिदेशक  महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों के कुल 138 अभियोगों से संबंधित माल का निस्तारण/विनिष्टीकरण कराया गया। 
जनपद के 17 थानों पर पंजीकृत कुल 138 अभियोगों से सम्बंधित कुल 147.708 किग्रा  (अवैध गांजा, चरस, नशीली गोली/पाउडर) का कराया गया विनष्टीकरण।
 जनपद के थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित चीनी मिल्स के इन्सिनेटर द्वारा कराया गया निस्तारण/विनिष्टीकरण। 
 विनष्टीकरण किये गये मादक पदार्थों  की कुल अनुमानित कीमत करीब रु. 2.61 करोड़। 
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा मादक पदार्थों के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/ विनिष्टीकरण के संबंध में प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर डॉ. के.एस. प्रताप कुमार व पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न थानों पर अवैध मादक पदार्थों के संबंधित पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा.न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा जनपद के 17 थानों पर अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 138 अभियोगों से सम्बंधित कुल 147.708 किग्रा  (अवैध गांजा, चरस, निशीली गोली/पाउडर) का विनष्टीकरण मानक के अनुसार थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित चीनी मिल्स के इन्सिनेटर के माध्यम से कराया गया।
 विनष्टीकरण कराये गये कुल 147.708 किग्रा अवैध मादक पदार्थ (अवैध गांजा, चरस, निशीली गोली/पाउडर) जिसकी अनुमानित कीमत करीब रू0  2.61 करोड़ हैं।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने