औरैया // रेहड़ी संचालकों से फुटपाथों को खाली कराने के लिए टाउन वेंडिंग योजना शुरु की जा रही है इसके लिए चार स्थानों को चिह्निंत किया जा चुका है वेंडिंग जोन के निर्माण पर पालिका प्रशासन की ओर से 16.60 लाख का बजट खर्च किया जाएगा, इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी पालिका प्रशासन की ओर से जेसीज चौराहे से मंडी गेट तक, तकिया मोहल्ला अटल आश्रय के पास, इंडियन ऑयल पुलिस चौकी रोड व नरायनपुर में छुन्नूलाल सक्सेना पार्क के पास की जगह चिह्नित कर ली गई है पालिका के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल ने बताया कि इससे सबसे ज्यादा व्यस्ततम सड़कों में शुमार इटावा रोड की सड़क पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने