राजभवन प्रांगण में 07 से 09 फरवरी को तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का होगा भव्य आयोजन


प्रदर्शनी में पोटैटो बायर सेलर मीट का आयोजन 08 फरवरी को राजभवन के गांधी सभागार में होगा


प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी से तीन दिनों तक राजभवन प्रांगण बच्चां की किलकारियां और फूलों की सुगंध से रहेगा गुलजार


पंजीकृत प्रतिभागियों के समस्त उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं आदि की जॉच निर्णायक टोली द्वारा 01 व 02 फरवरी को की जायेगी


इच्छुक प्रतिभागी अपने उत्पादित फल, शाकभाजी, फूल, मशरूम व शहद, पान के उत्कृष्ट एवं आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शनी में सम्मिलित करने के लिए 

30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करें


लखनऊ : 28 जनवरी 2025 


उत्तर प्रदेश के राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आगामी दिनांक 07, 08 एवं 09 फरवरी, 2025 को तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में इस बार गुणवत्तायुक्त आलू उत्पादन, निर्यात एवं प्रसंस्करण कार्यों में गतिशीलता एवं गुणात्मक सुधार लाये जाने के उद्देश्य से पोटैटो बायर सेलर मीट का आयोजन भी 08 फरवरी को राजभवन के गांधी सभागार में किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य किसानों, बागवानों एवं आमजन को आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर उन्नति विधियों से तैयार देशी विदेशी पौधों की किस्मों की जानकारी उपलब्ध कराना है तथा स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा0 विजय बहादुर द्विवेदी ने इसकी जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी प्रगतिशील फल, शाकभाजी, फूल, मशरूम, पान व शहद उत्पादकों, निर्यातकों, स्टेक होल्डर्स, खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं एवं उपभोक्ताओं, आमजनों को सूचित किया जा रहा है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राजभवन प्रांगण में प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है।


इसके लिए उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे अपने द्वारा उत्पादित फल, शाकभाजी, फूल, मशरूम व शहद, पान आदि के उत्कृष्ट एवं आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शनी के प्रतियोगी कार्यक्रम में सम्मिलित कराने के लिए 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


पंजीकृत प्रतिभागियों के समस्त उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं आदि की जॉच निर्णायक टोली द्वारा 01 व 02 फरवरी को की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी स्थल पर लगाये जाने वाली समस्त प्रविष्टियों को 06 फरवरी को प्रातः 11 बजे तक निर्धारित स्थल पर लगाया जाना होगा, जिसकी जाँच निर्णायक टोली द्वारा अपरान्ह 12 बजे की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से (फोनः-0522-2975506 पर) सम्पर्क कर सकते है।


वहीं लखनऊ शहर में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यानों, गृहवाटिकाओं, राजकीय कार्यालय / संस्थानों, शिक्षा संस्थाओं, प्राचीन ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों, पार्का आदि का ऑनलाइन पंजीकरण www.upflowershowlko.com पर किया जा रहा है। उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं के पंजीकरण की अन्तिम तिथि, 30 जनवरी है। इच्छुक उद्यान तथा गृहवाटिका प्रेमियो से अपेक्षा की जाती है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्टियो के लिए अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करायें और प्रदर्शनी को सफल बनायें। 


सम्पर्क सूत्र- प्रदीप कुमार

6387535355

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने