नववर्ष की पूर्व संध्या पर डीएम के हाथों ज़रूरतमन्दों को मिली कम्बल की सौगात


रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का डीएम ने लिया जायज़ा



संवाददाता:- राम कुमार यादव



बहराइच / ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश पर अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने देर रात्रि नगर क्षेत्र का भ्रमण कर रोडवेज़ व महर्षि बालार्क चिकित्सालय में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद गरीब मुसाफिरों, रिक्शा चालकों, मरीज़ों के तीमारदारों व अन्य जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया।