भारत के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा दिए गए,अपत्ति जनक बयान से सभी को आहत पर पहुंचा है।
भारतीय संविधान रक्षा मंच व बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के अनु यायियों ने उतरौला तह सील के गेट पर जय राम गौतम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को एक सम्बोधित एक ज्ञा पन उपजिलाधिकारी को सौंपा।विचारक जय राम गौतम ने कहा कि हम सभी लोग बाबा साहब भीमराव अम्बेड कर से सच्ची आस्था व निष्ठा रखने वाले लोगो ने बाबा साहब को अप ना आदर्श व ईश्वर की श्रेणी में रखते थे।  लेकिन बहुत ही दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद में बाबा साहब के प्रति अशोभनीय व निन्दनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए अप मानित किया था। जिस से हम सभी लोगों को गहरा आघात हुआ है।  जिससे हम लोगों की भावनाएं पर आहत हुई हैं। एक राम एडवोकेट  ने कहा कि यदि अमित शाह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो हम सभी बाबा साहेब की अनुयायी जन आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे। इसके आयोजक महेश प्रसाद भारती ने कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान कर देश व संविधान का अप मान किया है। शकील अहमद शाह एडवोकेट  ने कहा कि जिस देश का गृहमंत्री संविधान के निर्माता का अपमान कर सकता है,तो उसे संवैधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। ज्ञापन में गृहमंत्री को बर्खास्त किए जाने और उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजे जाने व उनकी संसद सदस्यता समाप्त किए जाने पर आजीवन भारत के किसी भी सम्बैधानिक पद पर कार्य न करने का प्रतिबन्ध लगाए जाने की मांग भी शामिल है।इस मौके पर बृजेश कुमार शाक्य के कहा अगर अमित शाह का इस्तीफा और सांसद सदस्यता रद्द नहीं किया गया, तो हम लोग पुन: आंदोलन करेंगे। इस मौके पर जगराम बौद्ध, बच्चा राम भार ती,राजा भारती, सुनील कुमार कनौजि या,अनिल कुमार कन्नौ जिया,पंचम कुमार कनौजिया,बृजेश कुमार भारती,राज कुमार गौतम,राहुल कुमार गौतम, श्याम सुन्दर भारती, जितेन्द्र शेखर, गुनी राम मौर्य, राम कुबेर, मंगल मौर्य, रघुनन्दन बौद्ध, सहित सैकड़ों अम्बेडकर वादी गण मौजूद रहे।


        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने