*निर्दोष पुरुषों के प्रति अत्याचार एक गंभीर मुद्दा*

*यह एक बेहद गंभीर और चिंताजनक विषय है कि निर्दोष पुरुषों के साथ अत्याचार हो रहा है। अक्सर इस मुद्दे को जरा भी महत्व नहीं दिया जाता.....*

*इस मुद्दे के कुछ प्रमुख कारण हो हैं*
 *लैंगिक पूर्वाग्रह: समाज में व्याप्त लैंगिक पूर्वाग्रह के कारण अक्सर पुरुषों को मजबूत और भावनाहीन माना जाता है। इस कारण उनकी पीड़ा को नज़रअंदाज किया जाता है।*

 *कानून प्रणालीयो में अनेक खामियां: बहुत से कानून ऐसे हैं जिनका दुरुपयोग धड़ल्ले से हो रहा है जिसके नंबर 1 पर दहेज कानून है , जिससे निर्दोष पुरुषों को उनके परिवारों को फंसाकर तबाह किया जा रहा है आर्थिक रूप से मानसिक रूप एंड शारीरिक रूप से....*

 *सामाजिक दबाव: समाज में पुरुषों से मर्दानगी की अपेक्षा की जाती है, जिसके कारण वे अपनी पीड़ा को व्यक्त करने में हिचकिचाते हैं।*

*इस मुद्दे के परिणाम*
 *मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव*
*अत्याचार के शिकार पुरुष डिप्रेशन चिंता वह आर्थिक शोषण के कारण धडल्ले से आत्महत्या कर रहे है हर 4 मिनट में 1 पुरुष आत्महत्या कर रहा है प्रति वर्ष लगभग 2 लाख पुरुष आत्महत्या कर रहे है...*
 



 *कानूनी लड़ाई: अक्सर निर्दोष पुरुषों को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए वर्षों लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है।*
 *लगभग 10 साल या उससे भी अधिक*

*जिससे उनका आर्थिक मानसिक वह शारीरिक शोषण जोरो से हो रहा है*

*क्या किया जा सकता है*

 *जागरूकता फैलाना: इस मुद्दे के बारे में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है ताकि इस समस्या को सरकार न्यायालय वह समाज गंभीरता से लें*
 
*कानूनों में सुधार: दहेज कानून धारा 498a घरेलू हिंसा गुजारा भत्ता कानून में सुधार होना चाहिए जिससे इसके धड़ल्ले से हो रहे दुरुपयोग को रोका जा सके..*
 
*समाज में बदलाव लाना: समाज में लैंगिक पूर्वाग्रह को खत्म करने के लिए प्रयास करने चाहिए।*

*मनोवैज्ञानिक सहायता: अत्याचार के शिकार पुरुषों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।*
*यह एक जटिल मुद्दा है और इसका समाधान आसान नहीं है। लेकिन अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें तो निश्चित रूप से इस समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।*

*दहेज के झूठे केस एक बहुत बड़ा गोरख धंधा बना हुआ है.*
*एक निर्दोष पति को उसके पूरे परिवार को चाचा चाची ताई ताऊ मामा मामी बहन जीजा बच्चे बुर्जुग माता पूरा सभी को दहेज के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है*

*फिर कानून की नोक पर सेटलमेंट के नाम पर लाखों करोड़ों की अवैध वसूली की जा रही है* 
  *झूठा केस वापिस लेने के नाम से.....*


*लाखों बच्चे अपने पिता को खो चुके है एंड प्रतिदिन खो रहे है*

*लाखों बुर्जुग माता पिता अपने बुढ़ापे के सहारे को खो चुके है एंड प्रतिदिन खो रहे है*


*लाखों बहने अपने भाई को खो चुकी है एंड निरंतर खो रही है....*


*यदि चाहते हो संसद में इसके लिए आवाज उठे*
 *तो अधिक अधिक से अधिक पोस्ट को शेयर करे...*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने