मंगलवार को टाइनी टाट्स सीनियर सेकेण्डरी इण्टर कालेज स्कूल और के प्रांगण में संयुक्त भव्य बाल मेला का कार्यक्रम आयोजित  किया गया। डायरेक्टर सैफ अली की देख रेख में यह कार्यक्रम आयो जित हुआ। इस मेले का उद्देश्य था कि बच्चों को मनोरंजन,कला,और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना था। बाल मेले में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंज न और मनोरंजन गति विधियों की प्रस्तुतियां की, और सभी दर्शकों को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में सैंड विच,चाऊमीन,बडा पाव,चाय,कॉफी,पानी पुरी,छोला भटूरा, ईरानी स्वीट,ओरियो तपेट, बर्गर,मंचूरियन, गोल गप्पा, दोसा,दही बताशा,समोसा चाट, और मेंदू बडा जैसे व्यंजनों का विक्रय किया गया। इसके साथ ही, खेल और मनोरंजन के स्टॉल जैसे फीड द क्लाउन, रिंग टॉस, लकी व्हील्स,बैलून शूटिंग,हिट द ग्लास, और ट्राई योर लक ने बच्चों और अभिभावकों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले में टोकन काउंटर की व्यवस्था की गई थी, जहां से अभि भावकों और बच्चों ने टोकन खरीदकर स्वादिष्ट पकवानों का आनन्द लिया। इसके अलावा,लकी ड्रा कूपन के जरिए बच्चों और अभिभावकों ने अपनी किस्मत आजमाई। इस अनोखी पहल ने इस कार्यक्रम में रोमांच को और भी बढ़ा दिया।  
डायरेक्टर सैफ अली ने इस आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि,इस प्रकार के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करते हुए और उनके भीतर आत्म विश्वास का विकास करते हैं। यह मेला बच्चों और अभि भावकों के लिए एक आनन्द दायक अनुभव रहा। इस कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने किया। इसके अलावा, प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह और अध्यापकों में रशीद रिजवी, राशिद अब्बास, शिव शंकर गुप्ता, कामेश्वर दत्त तिवारी,और बृज भूषण मिश्रा सहित सभी शिक्षकों का महत्व पूर्ण योगदान रहा। इस बाल मेले में बच्चों की कला,रचनात्मकता, और व्यापारिक कौशल को बढ़ावा देने के साथ- साथ उन्हें एक अद्भुत और यादगार का दिन रहेगा। बड़ी संख्या में बच्चों और अभिभावकों ने मेले का आनन्द उठाया और इसे सफल बनाने में अपनी भागी दारी दी। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक मनोरंजन का साधन था, बल्कि उनके भीतर छिपी प्रतिभा और रचनात्मकता को निखारने का एक उत्कृष्ट अवसर भी साबित हुआ।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 
        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने