औरैया // साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाधिकारी का काफिला औचक निरीक्षण को बाजारों में पहुंचा तो कई दुकानदारों ने शटर गिरा दिए वहीं कुछ दुकानें खुली पाए जाने पर दो दुकानदारों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा जुर्माना भी लगाया गया, नगर में साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार है अक्सर बाजारों में दुकानें हर रविवार को खुली रहती हैं, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी संबंधित अधिकारियों और पुलिस के साथ भ्रमण पर रहे। कुछ दुकानें खुली मिलने पर जिलाधिकारी ने दुकानदारों से पूछताछ की, कई ने साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें खुली होने का लाइसेंस बनाने की बात कही, इस पर जिलाधिकारी ने सरकार के निर्देश पर साप्ताहिक बंदी लागू करने की बात कही, कुछ दूरी पर दुकानें पर खुले मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर पालिका और श्रम विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई आरम्भ की इस कार्रवाई से दुकानदारों में पूरे दिन खलबली मची रही, जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को साप्ताहिक बंदी को सख्ती से सफल बनाने के निर्देश दिए है पालन न करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्यवाही की जाय।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know