औरैया // अयाना व एरवाकटरा सीएचसी में तीन माह तक डिजिटल एक्सरे मशीन ताले में बंद रही पिछले दिनों आयना और अजीतमल सीएचसी में एक सहायक टेक्नीशियन को भेजा गया, वहीं, अब शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति और मिली है अयाना व एरवाकटरा सीएचसी पर एक्सरे की सुविधा देने के लिए डिजिटल मशीनें तीन माह पहले मुहैया कराई गईं, टेक्नीशियन न होने के चलते एक्सरे की सुविधा बंद रही। अमर उजाला ने इस समस्या को उठाया, इसके बाद शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति की गई है सीएमओ के निर्देश पर अजीतमल अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन व सहायक टेक्नीशियन में से सहायक टेक्नीशियन को हटाकर अयाना अस्पताल में तैनात कराया गया है, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति की गई है जल्द ही तैनाती सुनिश्चित करते हुए बंद पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन को शुरू कराया जाएगा, इससे यहां आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल या अन्य बड़े अस्पताल में जानें की जरूरत नहीं पडे़गी।
औरैया :- सीएचसी को तीन माह बाद मिला टेक्नीशियन अब मरीजों के हो सकेंगे एक्सरे।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know