मथुरा, शाखा के सफलतापूर्वक 11 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में "अमर्त्य" वार्षिकोत्सव का आयोजन कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल, वृन्दावन में आयोजित किया गया। विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव ने एक बार फिर से छात्र-छात्राओं ने कला प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से उत्सव को जीवंत कर दिया। इस वर्ष के उत्सव में विभिन्न नृत्य शैलियों और संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को एक अद्वितीय संदेश दिया गया। दीप मंत्र, गणेश वन्दना, शिव तांडव, कृष्ण लीला जैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों के दिलों में एक गहरी आस्था और श्रद्धा जागृत की। इसके साथ ही फॉक डांस, हिप-हॉप डांस और ऐलिमेन्ट ऑफ नैचर जैसे आधुनिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को समकालीन संस्कृति से जोड़े रखा। विद्यालय जीवन पर आधारित नाटक ने हास्य और समाज की विसंगतियों को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने अपनी कला, संगीत और संस्कृति का अद्वितीय प्रदर्शन किया, जो विद्यालय की शिक्षा के समग्र उद्देश्य को व्यक्त करता है। विद्यालय का वार्षिक उत्सव शिक्षा, संस्कृति और कला का एक बेहतरीन संगम साबित हुआ। कार्यक्रम की श्रृंखला में सुतीक्ष्ण दास महाराज (महंत, सुदामा कुटी, वृन्दावन), देवाचार्य बलराम दास बाबा, डॉ वीदिशा शुक्ला (सहायक कमिश्नर, जी०एस०टी०) विकास चतुर्वेदी (International Affairs), पूजा सिंह (आर०टी०ओ०, मथुरा), रविन्द्र बाबू (डी०आई०ओ०ए०, मथुरा) डॉ अशोक अग्रवाल (सामाजिक कार्यकर्ता एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ गुनीत गाँधी (एम०डी०, त्वचा विशेषज्ञ), डॉ आशीष गौड (ऑन्कोलॉजी में ओरल और मैक्सिलोफेशियल), डॉ अनुज गौड़ (डॉ० एवं प्रोफेसर केडी डेंटल कॉलेज), डॉ हकीम (जनरल फिजिशियन), डॉ सोनल गौड (डॉ० एवं प्रोफेसर के०डी० डेंटल कॉलेज, मथुरा), नंदकिशोर अग्रवाल (उद्योगपति, शंकर स्टील),महावीर मित्तल (उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता), रामकिशन अग्रवाल कन्हैया अग्रवाल (उद्योगपति) पवन चतुर्वेदी (उद्योगपति, उमा मोर्टस) संघ रतन सेठी (सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार), इत्यादि गणमान्य विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे। विद्यालय के वार्षिक उत्सव में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा और उपप्रधानाचार्या प्रतिभा पण्डित ने विद्यालय परिवार की उल्लेखनीय उपलब्धियों और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, साथ ही उपस्थित सम्मानित अतिथियों और अभिभावकों का धन्यावाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति से सुनील अग्रवाल अनिल अग्रवाल मनीष अग्रवाल पुनीत अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आकाश अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल एवं ललित अग्रवाल एवं कान्हा माखन परिवार के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल में वार्षिकोत्सव की धूम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know