किशोर का अपहरण कर बैंक खाते से चार लाख रुपये निकलवाने व पचास हजार रुपए की फिरौती मांगने का एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली उतरौला में दिया गया है। ग्राम पनवापुर के निवासी  गणेश ने मुंबई से दूर भाष पर  बताया कि उसका पुत्र अंकित एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। सोमवार को सुबह वह स्कूल गया था स्कूल से लौटने के बाद वह अपने घर पर पुस्तकें रखकर ग्राम रमवापुर के चौराहे पर आया। उसके बाद वह  अपने घर वापस नहीं गया। आस पास के लोगों पूछने पर लोगों ने बताया कि हमने नहीं देखा है। शाम लगभग चार बजे लड़के के मोबाइल नम्बर से राम गनेश के नम्बर पर मैसेज भेजा गया, कि मेरे खाते से चार लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। कुछ लोग मुझे बंधक बनाए हुए हैं। ये लोग पचास हजार रुपयों की और भी मांग कर रहे हैं। लड़के ने यह भी कहा कि पचास हजार की रकम उसी के मोबाइल नम्बर पर  ही भेजी जाए। राम गणेश मुंबई में रहकर पीओपी का ठेका लेता है। राम गणेश के भाई तिलक राम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से बच्चे को बचाने की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लड़के का मोबाइल नम्बर ट्रेस कर लिया गया है। फिलहाल उसके मोबाइल की लोकेशन बाराबंकी जिले के जिले के आस पास मिल रही है। सर्विलांस टीम के साथ पुलिस कर्मियों को सक्रिय कर दिया गया है।जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने