औरैया // केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों के हक का लाभ उठा रहे 3721 अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं, इनमें इनकम टैक्स दाता से लेकर पांच एकड़ से अधिक के भू-स्वामियों के नाम शामिल हैं इतनी बड़ी संख्या में काटे गए राशन कार्ड धारकों के स्थान पर अब पात्रों को उनके हक का राशन मिल सकेगा, शासन के निर्देश के बाद हुई पात्रता की सूची में शामिल अपात्रों की हकीकत भी सामने आई, जिसमें 3721 ऐसे अपात्र कार्ड धारक पाए गए जो या तो इनकम टैक्स दाता हैं या फिर उनके पास पांच एकड़ से अधिक की भूमि है जांच रिपोर्ट सामने आने पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से शासन को रिपोर्ट मुहैया कराई गई बता दें कि 3721 अपात्रों में 2658 इनकम टैक्स दाता हैं, जबकि पांच एकड़ से अधिक जमीन के 1063 भू-स्वामी शामिल हैं वहीं जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि शासन से मिली सूची के आधार पर जांच कराई गई थी इसमें कुल 3721 कार्ड धारक अपात्र पाए गए थे सभी राशनकार्ड को निरस्त कर दिया गया है विभाग में रिकवरी व जुर्माने की प्रक्रिया नहीं हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने