उतरौला बलरामपुर थाना रेहरा बाजार अंतर्गत ग्राम सभा सकराडिया के निवासी अख्तर अली पुत्र अली अकबर ने रोके जाने जिसका गाटा संख्या 414 पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर उपजिलाअधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रार्थी अख्तर अली ने बताया है कि मेरी मां की भूमि जिसका गाटा संख्या414/2, o8oo हेo में 1/2 अंश है।शेष 1/2 अंश अर्जून आदि का है। प्रार्थी की भूमि में काफी सालों से नींव भरी हुई है,तथा प्रार्थी का बैनामा सन 1989 का है और बंटवारे का वाद श्रीमान उपजिलाधिकारी उतरौला के न्यायालय में विचाराधीन है। तहसील दार के द्वारा जबरन उक्त भूमि पर निर्माण कराने का आदेश विपक्षी अर्जून आदि से साठ गांठ करके दे दिया है। विपक्षी गणों द्वारा मारपीट व फौजदारी व दबंगई के बलबूते निर्माण कराना चाहते है और तहसीलदार उतरौला का सहयोग होने के कारण से विपक्षी गण आएं दिन हमारे घर पर धावा बोल कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी देते हैं।ऐसी दशा में उपरोक्त तथ्यों की जांच कराकर अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जावे,तथा हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के द्वारा जांच कराकर संगत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जावे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know