अटल भवन पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनके संविधान की शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बोले कि देश के आजादी के बाद बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था। जिसमें गरीब पिछले शोषण एवं वंचित लोगों को समाज में समान अधिकार प्राप्त हो सके।
बाबा साहब ने सभी वर्गों को एक समाज में रहने का अधिकार दिया है। जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी एवं जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू ने कहा कि संविधान में सभी को सामान अधिकार मिले हैं। संविधान के द्वारा सभी को न्याय मिलता है। संविधान लोकतंत्र की ताकत है। जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण ने कहा कि बाबा साहेब के बने संविधान में गरीब अमीर सब समान है। पीएम मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थ स्थल बनकर डॉक्टर अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ललित तिवारी, मंजू तिवारी नगर, अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय,भाजपा नेता अमरनाथ शुक्ला, घनश्याम चौहान, जयंत सिंह धर्मू, विश्व मोहन द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know