औरैया // रोडवेज बस परिचालक संग विवाद और मारपीट के आरोप में पुलिस ने सपा के बिधूना नगर उपाध्यक्ष व उसके तीन साथियों पर रिपोर्ट दर्ज की है,घटना 11 नवंबर की है परिचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव गूरा निवासी मोहित सिंह विकास नगर डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है,उसने बिधूना कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह 11 नवंबर को कानपुर से बिधूना आया था, रात करीब नौ बजे बस को रोडवेज बस स्टेशन पर तहसील के पीछे खड़ी करवाने गया था बस को खड़ी की घर जाने के लिए बस अड्डा के बाहर खड़ा था इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आए और विवाद करने लगे, खड़े होने पर सवाल करने लगे वजह पूछने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे मारपीट में जेब में पड़े 3,837 रुपये गिर गए, सरकारी वे-बिल बुक फट गया, उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट के आरोपी बिधूना के किशनी रोड नवीन बस्ती निवासी सपा के नगर उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, कन्नौज के सौरिख निवासी गिरीश यादव व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है, कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि परिचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच कर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- रोडवेज परिचालक से मारपीट मामले में सपा नगर उपाध्यक्ष सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know