उतरौला बलरामपुर प्रदेश सरकार कितना भी लाख कोशिश कर ले, कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का दावा बराबर कर रहीं। लेकिन अधिकारी के चलते यह दावा फ्लाप होता नजर आ रहा है। विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिगना में पी डब्ल्यू डी के द्वारा डामरीकृत सड़क लगभग1500 मीटर बनाने के लिए स्वीकृत किए गए थे।पी डब्ल्यू डी जेo ईo प्रदीप कुमार यादव ने ठेकेदार संदीप तिवारी को बनाने के लिए दे दिया गया है।जो कि मानक विहीन सड़क निर्माण न होने ग्राम वासियों ने सड़क निर्माण पर गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रात्रि के अंधेरे में यह सड़क का निर्माण कराया जाता है इसी लिए निर्माण में घटिया गुणवत्ता के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण में नाम मात्र का डामर डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊ पन पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में मानकों का खुला उल्लंघन हो रहा है।और सरकारी धन का दुरुपयोग कर पैसे का बंटर बांट किया जा रहा है। ग्राम वासी सद्दाम हुसैन,मोहम्मद कलीम, मोहम्मद उमर, शेष पाल,देश दीपक, तुला राम, पितम्बर, पप्पू, मंगल प्रसाद, प्यारे लाल, शेष राम, अनिल कुमार, दुर्गेश कुमार अजय कुमार, मोहम्मद इरशाद,दिनेश कुमार, बांके लाल, सहित तमाम ग्राम वासि यों ने सम्बन्धित अधि कारियों और प्रशासन से इस मामले की जांच कराकर कार्य वाही करने की मांग की है। ग्राम वासि यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो हम ग्राम वासी आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। क्योंकि यह मामला प्रदेश सरकार का निर्देश है कि प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों पर सवालिया निशान खड़ा करता है। ग्राम वासियों को यह उम्मीद है कि उनकी आवाज जरुर सुनी जाएगी।जब पी डब्ल्यू डी के जेई से सड़क निर्माण के बारे पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार के द्वारा पांच साल डिमांड भरा लिया गया है अगर पांच साल के अन्दर सड़क में कोई भी कमी आतीं हैं तो इसके जिम्मेदार स्वयं ठेकेदार होंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know