उतरौला बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत बख़्सरिया में भटक कर आबादी में पहुंच गए और घबराए हुए हिरन के बच्चे को कुत्तों से बचाया गया।
गांव के जाने माने गणित विशेषज्ञ स्वर्गीय कृष्ण कुमार दूबे ने बताया कि जब सुबह स्कूल खुला तो दूसरी घण्टी के बाद एक हिरण का बच्चा बद हवास के स्तिथि में विद्यालय कैम्पस में आ गया। जिसको पीछे से कुत्ते खदेड़े हुए थे।उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों वअध्यापकों की सहायता से उक्त हिरण के बच्चे को पकड़ा और उसे सुरक्षित ऑफिस में ले जाकर रखा। इस मौके पर 112 नम्बर को फोन करके बताया गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस आकर उसे देखकर वन विभाग को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर इरम खान,तान्या सिंह,सूरज सोनी ने हिरन के बच्चे को अपने कब्जे में लिया।हिरन के बच्चे को देखने के लिए स्कूल  बहुत से विद्यार्थी व गांव वाले मौजूद रहे।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने