*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* के निर्देशन में, *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री बृजनन्दन राय* के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात मय टीम द्वारा वीर विनय चौराहा, टैक्सी स्टैण्ड/ बस स्टैंड आदि स्थानों पर आम जन में पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से यातायात नियम और संकेतों प्रति जागरूक किया गया।