उतरौला बलरामपुर पीड़ित प्रार्थिनी साक़िरा बेगम पत्नी मोहम्मद याकूब निवासिनी ऑक्सी बड़हरा कोट मजरा गौरियन डीह थाना कोतवालीउतरौला जनपद बलरामपुर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला व मुख्य मंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि प्रार्थिनी ने एक किता भूमि का बैनामा गांव के ही निवासी तहसीलदार से लिया था।जिस पर कब्जा करने के लिए जाती है,तो विपक्षी ऐनूल पुत्र तहसीलदार व मुनव्वर पुत्र दिलदार निवासी ग्राम बड़हरा कोट गौरियन डीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के द्वारा गाली ग्लोज देते हुए मारने पीटने की धमकी देते हुए कहते हैं कि अगर इस भूमि पर कहीं भूल से भी आ गई तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। और विपक्षी लोग उस जमीन पर जोताई बोवाई करते हैं, और विपक्षियों का कहना है कि तुम्हें इस भूमि पर कब्जा करने नहीं देंगे, और न ही तुम्हारा बैनामे का पैसा ही वापस नहीं करेंगे। विपक्षी गण प्रार्थिनी के घर पर आए दिन जाकर धमकी देते हैं किअगर दूबारा मेरे पास व मेरे घर पैसा व बैनामे की जमीन मांगने के लिए आई तो इसका अंजाम बहुत ही बूरा होगा। प्रार्थना पत्र के माध्यम से जांच कराकर न्याय हित में विपक्षी गणों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही कराए जाने का नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know