बलरामपुर। नालियों व नगर के रास्तों में अतिक्रमण ने जहां लोगों की दुश्वारिया बढ़ा रखी है उन्हीं सब के बीच नगर पालिका प्रशासन ने शहर को साफ-सुथरा बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। नगर पालिका के सफाईकर्मियों की टीम ने रविवार सोमवार को तुलसीपुर रोड,बड़ा परेड ग्राउंड,भगवतीगंज एवं एमपीपी इंटर कॉलेज छात्रावास के पास नालों की सफाई के साथ ही मशीन से झाड़ियों को काटने का कार्य किया।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू होने से मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर सभी वार्डों में
मच्छरों के प्रकोप से  बचाव हेतु नालियों में ऐन्टीलार्वा के छिड़काव एंव फागिंग के साथ ही साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया है। तुलसीपुर रोड पर एमएलके महाविद्यालय से लेकर अंबेडकर तिराहे तक नाला और नालियों की सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई की गई है। वीर विनय चौराहा के निकट एमपीपी इंटर कॉलेज छात्रावास के बगल में भी मशीन से झाड़ियों को काटा गया है। भगवतीगंज में उतरौला रोड स्थित धर्मशाला के आसपास तथा बड़ा परेड ग्राउंड में भी सफाई व झाड़ियों की कटाई कराई गई है। प्रत्येक दिन व्यापक स्तर पर सफाई का कार्य किया जा रहा है।एक तरफ चेयरमैन जहा नगरवासियों  नगर की समस्या का निदान हर संभव तरीके से किया जायेगा वही अतिक्रमणकारियों पर अधिकारियों द्वारा कोई लगाम न कसा जाना चर्चा का विषय है।वीरविनय चौराहे से डॉ मजीद मोड़ और राम मिष्ठान से चौक बाजार में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को नाली से आगे बढाकर लगाने की जिद उसी में ठेले वालो का रोड पर आडा तिरछा ठेला खड़ा कर सामान बेचना आम नगरवासियों की जिंदगी में परेशानियों का इजाफा ही कर रहा है।नालियों में छिपे मच्छरों के लार्वा और गंदगी को हटाने का अभियान तो चलता रहता है पर नालियों के ऊपर ,कब्जा जमाए बैठे और जानबूझकर अतिक्रमण करने वाले इन लोगों पर कब कार्यवाही करेगा नगरपालिका प्रशासन ये मंथन का विषय बन चुका हैं या ये अतिक्रमणकारी भी तुष्टिकरण राजनीति में आने के कारण इन पर कार्यवाही से बच रहे है अधिकारी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने