एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आशुतोष मिश्र एवं रोशनी नन्दी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 
         कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक प्रो0 पी के सिंह,मुख्य नियंता प्रो0 राघवेंद्र सिंह,नोडल अधिकारी NSS डॉ राजीव रंजन,कार्यक्रम संयोजक डॉ आज़ाद प्रताप सिंह व मुख्य कार्यक्रम अधिकारी NSS डॉ आलोक शुक्ल ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र व संविधान की प्रति पर पुष्पांजलि अर्पित कर के किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो0 राघवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के संविधान का दर्शन कई प्रमुख सिद्धांतों जैसे संप्रभुता, समानता, न्याय, स्वतंत्रता, बंधुत्व, गरिमा, धर्मनिरपेक्षता, संघवाद, लोकतांत्रिक सिद्धांत आदि के आसपास घूमता है। प्रो0 पी के सिंह ने कहा कि संविधान दिवस संविधान सभा के दृष्टिकोण को श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है, जिसमें विभिन्न पृष्ठभूमि के नेता और विचारक शामिल थे । यह एक उपनिवेशित राष्ट्र से एक संप्रभु गणराज्य बनने की भारत की परिवर्तनकारी यात्रा को रेखांकित करता है। नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि संविधान हमारे देश की नींव है और यह हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को निर्धारित करता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ आज़ाद प्रताप सिंह ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यह नागरिकों में उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है, उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।अतिथियों का स्वागत मुख्य कार्यकारी अधिकारी NSS डॉ आलोक शुक्ल ने किया जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमेश शुक्ल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संचालक एवं महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी को संविधान में वर्णित प्रस्तावना का सभी को संकल्प दिलाया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ आशीष कुमार लाल,डॉ प्रमोद कुमार यादव व अभयनाथ ठाकुर ने बीए 1st सेमेस्टर के आशुतोष मिश्र को पहले, एम ए 1st सेमेस्टर की मोहिनी सिंह को दूसरे एवं बीए 3rd सेमेस्टर की सुमायला कय्यूम को तीसरे स्थान के लिए चुना। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता की निर्णायक प्रोo वीणा सिंह,डॉ अनामिका सिंह व मणिका मिश्रा ने बीए 3rd ईयर रोशनी नन्दी ने पहले, बीए 2nd ईयर की तृप्ति पाठक को दूसरे तथा बीए 3rd की ऋषि कश्यप को तीसरे स्थान के लिए चुना।
     इस अवसर पर प्रोo मोहिउद्दीन अंसारी,प्रोo विमल प्रकाश वर्मा,डॉ तारिक कबीर,डॉ जितेंद्र भट्ट, डॉ अनुज सिंह,डॉ दिनेश कुमार, डॉ संदीप कुमार, डॉ भानु प्रताप, डॉ अभिषेक कुशवाहा, डॉ रिंकू, डॉ ओम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने