भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर विकास खंड पचपेड़वा के थारू जनजाति ग्राम इमलिया कोडर में जनजातीय गौरव दिवस आयोजन का डीएम ने किया शुभारंभ ,कहा कि थारू जनजाति को विकास योजनाओं से संतृप्त किए जाने के साथ ही साथ संस्कृति एवं वरासत को भी संरक्षित एवं संवारने का किया जा रहा कार्य।