एसआर ग्लोबल स्कूल में 'अभिव्यक्ति' क्लास प्रेज़ेंटेशन का भव्य शुभारंभ


लखनऊ के बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में सोमवार को 'अभिव्यक्ति' क्लास प्रेज़ेंटेशन का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रेज़ेंटेशन अपने आप में अनूठा और खास है, क्योंकि इसमें कक्षा के हर विद्यार्थी को सक्रिय भागीदारी का मौका दिया जाता है।


अभिव्यक्ति के आयोजन की खासियत यह है कि जहां सामान्य वार्षिकोत्सव या सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुछ ही बच्चों को मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलता है, वहीं इस प्रेज़ेंटेशन में कक्षा के सभी विद्यार्थियों को संवाद, नृत्य और अभिनय जैसे माध्यमों से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम की अवधि लगभग एक से डेढ़ घंटे होती है और केवल संबंधित कक्षा के अभिभावकों को आमंत्रित किया जाता है। विद्यालय के चेयरमैन और सदस्य विधान परिषद, श्री पवन सिंह चौहान जी, ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि 'अभिव्यक्ति' का उद्देश्य विद्यार्थियों को मंच पर प्रदर्शन का आत्मविश्वास प्रदान करना और नई शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें सीखने का अवसर देना है। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से संवाद करते हुए श्री  पवन सिंह चौहान  जी ने कहा, "हमारा ध्येय कम से कम शुल्क में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। इस शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ, आदर्श और स्वावलंबी नागरिक बनाना है, जिन पर माता-पिता और समाज गर्व कर सकें।" 'अभिव्यक्ति' के इस सफल आयोजन ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय के बीच सशक्त सामंजस्य स्थापित किया और यह शिक्षा तथा संस्कृति का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने