डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन
लखनऊ, 7 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल इण्टर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट का भव्य उद्घाटन आज चैक स्टेडियम, लखनऊ में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी श्री मनोज जग्गी ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री मनोज जग्गी ने कहा कि अनुशासन, निष्ठा, राष्ट्रप्रेम तथा खेल भावना ही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान है। उन्होंने इस फुटबाल टूर्नामेन्ट के आयोजन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को बधाई दी। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा स्थान है जहाँ किशोर व युवा पीढ़ी में अनेक गुण विकसित होते हैं और चरित्र निर्माण होता है। टूर्नामेन्ट की संयोजिका एवं सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागी बाल खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह टूर्नामेन्ट उभरते फुटबाल खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन व अपने हुनर को निखारने का अभूतपूर्व अवसर है।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त फुटबाल मैचों का शुभारम्भ हुआ। टूर्नामेन्ट का पहला मैच सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल, गोल्फ सिटी एवं स्टेला मेरिस इण्टर कालेज के बीच खेला गया, जिसमें सेठ ए आर जयपुरिया ने 1-0 से रोमांचक जीत दर्ज कर टूर्नामेन्ट के अगले दौर में प्रवेश किया। सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल के खिलाड़ी रितेश ने 20में मिनट में गोल कर इस जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, आज का दूसरा मैच काल्विन कालेज एवं डीपीएस एल्डिको के बीच खेला गया जबकि तीसरा मैच सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस के बीच खेला गया। टूर्नामेन्ट का चैथा मैच सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर एवं डीपीएस जानकीपुरम के बीच खेला गया।
श्री खन्ना ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट की प्रतिभागी टीमों में सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल, गोल्फ सिटी, स्टेला मेरिस इण्टर कालेज, डेलही पब्लिक स्कूल, एल्डिको, काल्विन ताल्लुकेदार कालेज, मोन्टफोर्ट इण्टर कालेज, लामार्टिनियर कालेज, डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, सी.एम.एस. महानगर, सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर, सी.एम.एस. राजाजीपुरम, सी.एम.एस. चैक, सी.एम.एस. कानपुर रोड, सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस एवं सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस शामिल हैं। श्री खन्ना ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत कल 8 नवम्बर को 6 मैच खेले जायेंगे एवं फुटबाल मैचों का शुभारम्भ प्रातः 7.30 बजे से होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know