सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान।
 दुर्घटनाओं से बच पाएंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे।

यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस अड़्डों व सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चालकों/परिचालकों, आम जनमानस को जागरूक करने हेत चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान
 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक यातायात मय टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व भगवतीगंज तिराहे पर नशा कर चला रहे वाहन चालकों/परिचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई साथ ही साथ, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई की गई तथा आम जन में पंपलेट वितरण कर यातायात नियम और संकेत को प्रति जागरूक किया गया।