आज दिनांक 13/11/2024 को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में एन. सी. सी. गर्ल्स कैडेट्स का एनरोलमेंट संपन्न हुआ| जिसमे कैडेट्स की शारीरिक लंबाई, लिखित परीक्षा भी कराई गई जिसमें विश्वविद्यालय से कैप्ट. डा. राज श्री, एसोसिएट एन. सी. सी. आधिकारी, 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एन. सी. सी, लखनऊ की तरफ से बटालियन हवलदार मेजर, श्री निवास, सूबेदार, सुधाकर, जी सी आई, खुशबू तिवारी व सिनियर एनसीसी कैडेट्स अंकिता मिरी, सुहानी सिंह, शौर्या, शिल्पी रानी, अंशिका, शिवानी रावत , राज किरन आदि मौजूद थे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know