तहसील क्षेत्र के अन्नदाता इस समय उर्वरक और बीज की भारी कमी से जूझ रहे हैं। रब की बुआई के लिए खाद गन्ना सहका री समिति उतरौला, सहकारी समिति , रेडवालिया, सहकारी समिति, चिरकुटिया सहकारी समिति शाहपुर इटई,आदि सहकारी समिति जैसी प्रमुख सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता नदारद दिखाई पड़ रहीं है।