मथुरा।छाता,सनातन धर्म में छठ पूजा के महापर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस त्यौहार को लोग बिहार समेत पूरे देश विदेश में उत्साह से मनाते हैं। इस उत्सव के दौरान खास रौनक देखने को मिलती है। महिलाएं घरों एवं घाटों पर छठी मैया के भजन गीत गाती हैं।
इसी उपलक्ष्य में कस्बा छाता के कोतवाली रोड स्थित बारात घर के सामने छट छठी मैया पूजन किया गया। सप्तमी तिथि पर व्रत रखते हुए छठी मैया का पकवान व्यंजन फल आदि से भोग प्रसाद अर्पित कर पूजा अर्चना विधिवत की जाती है और डूबते हुए सूर्य को अर्द दिया गया। पूजन करती महिलाओं ने बताया कि छठ पूजा को बिहार सहित पूरे देश विदेश में बहुत ही भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जाता है, हम घर नहीं पहुंच पाते हैं इस वजह से हमारे लोगों के द्वारा कस्बा आज छाता कस्बा में छठी मैया का छठ पूजन महोत्सव बड़े धूमधाम तरीके से मनाया गया है । इस दिन महिलाएं लंबा व्रत रखते हैं वह सपने सप्तमी तिथि को ढलते हुए सूरज को अर्द्र देकर अष्टमी तिथि को उगते हुए सूर्य भगवान को अर्ध देकर व्रत का पराड़कर प्रसाद वितरण किया जाता है। प्रेमचंद, सुभाष, बबन, अनीश, मीनू, उर्मिला देवी आदि ने बताया कि छठ पूजा की पूर्व संध्या पर केला, गन्ना, नारियल, मूली आदि के साथ सूर्य अर्ग दिया जाता है, और इसे प्रकार सुबह भी सूर्य को आर्ग दिया जाएगा। और आज से 36 घंटे तक महिलाएं व्रत रहती है , इससे हमारी मनोकामनाएं पूरी होती है। कस्बे में लगभग 2 दर्जन परिवार बिहार के निवास कर रहे है ,हम सभी इसी तरह पूजा कर छठ पूजा का त्यौहार मानते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know