उतरौला बलरामपुर तहसील उतरौला के चारों ब्लाक उतरौला, गैड़ास बुजुर्ग, रेहरा बाजार व श्रीदत्तगंज  ब्लाक से श्रावस्ती में स्थित अंगुलिमाल गुफा  के लिए बुधवार को 50 दिव्यांग बच्चों का समूह एक्स पोजर विजिट भ्रमण को रवाना। उतरौला के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा व गैडास बुजुर्ग के बी ई ओ विनय कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद फिरोज,कैश राम यादव, शिव कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिससे वे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर अन्य बच्चों की तरह सफल हो सकें। बी ई ओ विनय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को मिल रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर विशेष ध्यान दें, और अभिभावकों को भी जागरूक करें, ताकि ऐसे बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ सकें। विजिट से पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने समस्त व्यवस्था का निरीक्षण किया। बी ई ओ ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के आदेशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समन्वयक के मार्ग दर्शन में दिव्यांग बच्चों की हर जरूरत मंदों पर ख्याल रखा गया। विशेष अध्यापक शाह मोहम्मद, सुमन त्रिपाठी, शैलेश कुमार पाण्डेय, सुरेश चन्द चौधरी, कमलेश कुमार सिंह, विद्या भूषण निषाद, तालुक दार वर्मा, राम नरेश पाण्डेय, विनोद मिश्रा, कुसुम पाण्डेय के साथ केयर टेकर भी बच्चों के देख रेख के लिए साथ रहेंगे।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
      असगर अली की रिपोर्ट
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने