विकास खण्ड फखरपुर में 30 नवम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला
बहराइच / ब्यूरो। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय/माडल कैरियर सेण्टर के संयुक्त तत्वावधान में नवीन पोर्टल रोजगार संगम के माध्यम से विकास खण्ड परिसर फखरपुर में 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के कुल 06 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोज़गार मेले में ब्राइट फयूचर आर्गेनिक हर्बल एव आर्युवैदिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष तथा स्नातक उत्तीर्ण, वेतन रू. 15,500, पशुपति नाथ बायोटेक्नालजी प्रा.लि. द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 25 वर्ष, वेतन 9,5000 प्रतिमाह देय होगा। जीवन बीमा कार्पाेरेशन आफ इन्डिया द्वारा बीमा सलाहकार के 20 पदों पर आयु 18 से 60 वर्ष हाईस्कूल उत्तीर्ण, वेतन 15,000 प्रतिमाह। क्वैस कार्प लिमिटेड के इलेक्ट्रिकल एण्ड हेल्पर के 50 पदों पर स्नातक/आईटीआई उत्तीर्ण आयु 18 से 40 वर्ष वेतन 15,500 प्रतिमाह, पीपल ट्री आनलाइन प्रा०लि० वेयर हाउसेस एसोसिएट के 50 पदों पर आयु 18 से 23 वर्ष स्नातक/आईटीआई उत्तीर्ण वेतन रू. 18,500 प्रतिमाह तथा पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. फील्ड एक्जीक्यूटिव के 50 पदों पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 25 वर्ष वेतन रू. 8,500 प्रतिमाह देय होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवा योजन कार्यालय में नवीन पोर्टल रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास खण्ड फखरपुर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know