माननीय मुख्यमंत्री जी ने ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ महाराज जी की 24वी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अर्पित की श्रद्धांजलि, इस अवसर पर मंदिर परिसर थारू जनजाति छात्रावास का किया लोकार्पण।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ जी कई लोक कल्याणकारी कार्यों चलाए , थारू जनजाति को शिक्षा से जोड़ने के लिए किया विशेष कार्य।
धर्म जीवन का महत्वपूर्ण कारक है , धर्म पर चलकर सदाचार के मार्ग पर होता है प्रशस्त - माननीय मुख्यमंत्री जी।
सर्वे भवन्तु सुखना की प्रेरणा देता है सनातन धर्म - माननीय मुख्यमंत्री जी
ग्रामों में जनसहभागिता से चलाएं साफ सफाई , पौधारोपण का विशेष अभियान खेलकूद प्रतियोगिताओं का करें आयोजन - माननीय मुख्यमंत्री जी