अखण्ड आर्यावर्त आर्य महा सभा के सभी प्रकोष्ठो की बैठक 13 को
लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के सभी प्रकोष्ठो की आवश्यक बैठक आगामी 13 नवंबर को प्रातः 11 बज पार्टी मुख्यालय, एमडीएस टावर, कुर्सी रोड में बुलायी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के निर्देश पर बुलायी गई इस बैठक की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में पार्टी की समस्त इकाईयों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेंगे। श्री शुक्ला ने बताया कि बैठक में पार्टी की भावी कार्यक्रमों की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को लेकर वर्षों से चलाये जा रहे अभियान को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न गैर राजनैतिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और कथावाचकों द्वारा चलाए जा कार्यक्रमों और सनातन के प्रति जागरूक यात्राओं का समर्थन, पार्टी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और महाआरती कार्यक्रम को समस्त इकाईयों दिया अपने-अपने क्षेत्रों में करने आदि विषयों पर भी चर्चा की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:-
मोबाइल नम्बर: 63931 81993

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know