दिनांक - 09 नवंबर 2024
बलरामपुर
अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका फॉर्म - 06 भरवाए जाने , मृतक, शिफ्टेड, डुप्लीकेट नामो का अपमार्जन किए जाने तथा मतदाता सूची में दर्ज अशुद्ध नाम की प्रविष्टियों को शुद्ध करने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि पर डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल द्वारा मतदान केंद्र कंपोजिट विद्यालय विशंभरपुर बूथ संख्या - 322 का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर बीएलओ से मतदाता सूची को दुरुस्त किए जाने हेतु कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने निर्देश दिया कि डोर टू डोर सर्वे कर अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर ऐसे युवा मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है , उनका फार्म - 06 भरवाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बीएलओ को सभी फॉर्म अनिवार्य रूप से रखे जाने का निर्देश दिया।