औरैया // बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) 18 से 23 नवंबर तक होगा इस बार छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन परख एप से होगा, कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित के 12 प्रश्न, 4 व 5 के छात्र-छात्राओं को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन के 30 प्रश्न जबकि 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 50 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
परख एप पर OMR सीट स्कैन होगी जिलाधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारियों का विकासखंड पर उड़नदस्ता टीम का गठन करेंगे शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी, यूपी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा कराई जाएगी परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का डायट में एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम होगा, जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रश्नपत्र तैयार होंगे जनपद मुख्यालय से OMR शीट्स व प्रश्न पत्रों के विद्यालयवार सीलबंद पैकेट परीक्षा से तीन दिन पहले ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उपलब्ध कराए जाएंगे, खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा से एक दिन पूर्व विद्यालय स्तर तक OMR शीट्स एवं प्रश्न पत्रों को भेजेंगे। प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रत्येक छात्र-छात्रा का 9 अंक का आईडी नंबर प्रेरणा पोर्टल से डाउनलोड कर एक सप्ताह पूर्व तैयार करेंगे वही इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संजीव कुमार का कहना है कि निपुण असेसमेंट टेस्ट को लेकर शासन स्तर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं मूल्यांकन परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण व तैयारी का रोडमैप बनाया जा रहा है, ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण व संवाद स्थापित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know