उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला के प्रांगण में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ करण योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेले काआयोजन आयोजित किया गया। इस मेले में मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने कहा कि किसान नवीन कृषि यंत्रों का प्रयोग कर कम लागत में अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ लेने के लिए विभागीय कर्मियों से सम्पर्क स्थापित रखें। उन्होंने डी ए पी के विकल्प की भी जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपजाऊ खेती का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग द्वारा की जा रही नवीन वैज्ञानिक खेती करें। विषय वस्तु विशेषज्ञ अमित पाण्डेय कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पी एम किसान निधि, कृषि यंत्री करण, पराली प्रबंधन,मिलेट्स की जानकारी के लिए किसानों से साझा किया। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौधरी डाक्टर प्रमोद कुमार अनिल खन्ना समस्त कार्मिक की गरिमामय उपस्थिती रही ,इस मेले में किसानों को सरसो मिनिकिट का वितरण भी किया गया ब्लाक परिसर में मेले के आयोजन की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी पल्लवी सचान को नहीं दिया गया था। जिसके चलते विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान गायब थे। ग्राम प्रधानों सचिवों के मेले में सहभागिता न होने से अपेक्षित किसानों की भीड़ नहीं पहुंची सकी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know