बलरामपुर /माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 14-9-24शनिवार क़ो शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी (टी. एल. एम.)का आयोजन किया गया।
जिसमे 28 राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिन्दी,अंग्रेजी, गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान विषय पर शिक्षा प्रदान करने के नये तरीको पर अपने मॉडल प्रस्तुत किया।
बच्चों के लिए जटिल दिखाई पड़ने वाले गणित,अंग्रेजी,विज्ञान सहित अन्य विषयों को आसान तरीके से समझाने और बेहद सरल तरीके से सीखने संबंधी इस प्रदर्शनी मे श्रीमती मृदुला आनंद जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर मुख्य अतिथि रही।