सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘किड्स बोनान्जा-2024’ का दूसरा दिन

नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का 

अद्भुद नजारा दिखा किड्स बोनान्जा में

लखनऊ, 13 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित 15वें अन्तर-विद्यालयी किड्स बोनान्जा-2024 में आज नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा देखने को मिला। इस शानदार समारोह में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे मान्टेसरी, नर्सरी, के.जी. एवं कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे इमेजिका, क्रिएटेक, आर्टिस्टिक योगासन, सिम्फनी, क्यू सेरा, आदि में अपने हुनर व ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर दिल जीत लिया। इन प्रतियोगिताओं में नन्हें-मुन्हें बच्चों का उत्साह, लगन व इनकी प्रतिभा देखते ही बनती थी। 

आज आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं के विजयी नन्हें-मुन्हें प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘इमेजिका’ प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्र प्रथम स्थान पर रहे तो ‘क्रिएटेक’ प्रतियोगिता में कॉल्विन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं स्टेशन रोड कैम्पस के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने संयुक्त रूप से ‘आर्टिस्टिक योगासन’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो ‘सिम्फनी’ प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। ‘क्यू सेरा सेरा’ में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। 

इस अवसर पर किड्स बोनान्जा की इन रोचक प्रतियोगिताओं में नन्हें-मुन्हें छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की खूब हौसला अफजाई की। बच्चों में भी विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अभूतपूर्व उत्साह था। किड्स बोनान्जा के कुछ प्रमुख प्रतिभागी विद्यालयों में मॉडर्न एकेडमी, आर्मी पब्लिक स्कूल, कॉल्विन पब्लिक स्कूल, वरदान इण्टरनेशनल, लॉ-मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज, श्री राम ग्लोबल स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, गुरूकुल एकेडमी, सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, मानस विहार, द मिलिनियम स्कूल, विब्गोर हाई स्कूल एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल थे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने