बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए आयोजित जिला स्तरीय कला, क्राफ्ट, पपेट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विकास खण्ड गैड़ास बुजुर्ग के पांच शिक्षकों में से चार शिक्षक प्रथम तीसरे स्थान में जगह बनाने में सफल हुए।
कंपोजिट विद्यालय सेखुईया के शिक्षक रमजान अली ने प्राथमिक स्तर भाषा, प्राथमिक विद्यालय कछला के शिक्षक सुधांशु रस्तोगी प्राथमिक स्तर गणित,उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़हरी के शिक्षक विनोद कुमार उच्च प्राथमिक स्तर गणित व कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर के शिक्षक दिनेश प्रताप मिश्र उच्च प्राथमिक स्तर सामाजिक विज्ञान में प्रथम तीन स्थान में जगह बनाने में सफल होकर अपने ब्लॉक का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में जिला स्तरीय निर्णायक मण्डल द्वारा लार्निंग आउटकम संबद्धता एवं संप्राप्ति में सामग्री की उपयोगिता, कक्षा कक्ष में सामग्री की उपयोगिता, सामग्री का स्वरूप, विकसित सामग्री की व्यहारिकता, समयांतर्गत निर्माण एवं न्यूनतम लागत के आधार पर अंक प्रदान किए गए।जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के चार वर्गों में प्राथमिक स्तर (भाषा), प्राथमिक स्तर ( गणित), उच्च प्राथमिक स्तर (विज्ञान) एवं उच्च प्राथमिक स्तर ( गणित ) में स्थानीय ब्लाक के चार शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्हें समारोह में सम्मा नित किया गया। इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय चौधरी ने चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि कला एवं क्राफ्ट के द्वारा बच्चों को रोचक ढंग से पढ़ाया जा सकता है। ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने जनपद स्तर पर चयनित चारों शिक्षकों को शुभकाम नाएं प्रेषित किया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know