अंबेडकर नगर । सामाजिक क्रांति के नायक, महान समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी लेखक ललई सिंह यादव जी की जयंती पर कैंडल जलाकर उन्हें याद किया गया। विकास खंड रामनगर के मसेना मिर्जापुर डा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भीमलाल कनौजिया ने की । मुख्य मुख्य अतिथि प्रद्युम्न यादव ने ललई यादव के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ललई सिंह (1911-1993) अर्धसैनिक बल में एक पुलिसकर्मी थे जो एक सामाजिक न्याय कार्यकर्ता और नाटक लेखक बन गए। उन्होंने शंभू वध जैसे नाटक लिखे। आज के नौजवानों को ललई यादव जैसी विचारधारा को पढ़ने की जरूरत है । इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश यादव हिमांशु भारती हेमंत यादव दिनेश गौड़ दिनेश पाल सुरेश यादवप्रबंधक नीरज मौर्य जगन्नाथमौर्य अरविंद यादव सुभाष यादवअधिवक्ता आदि लोग उपस्थित रहे । सभी नौजवानों ने ललई यादव की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर उन्हें याद किया ।
ललई यादव जैसी विचारधारा को पढ़ने की जरूरत है _प्रद्युम्न यादव
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know