उतरौला बलरामपुर गणेश महोत्सव के पर्व पर नव दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर रविवार की रात्रि में डांडिया नृत्य का आयो जन किया गया। इसमें नगर के सैकड़ों महिलाओं सहित बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसमें सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा का पूजा-अर्चना कर अपनी मन्नतें मागीं।गणेश पूजा सेवा सीमित हाटन रोड उतरौला के द्धारा डांस का कंप्टीशन आयोजन किया गया। इसके बाद राजन पण्डित की अगुवाई में गणेश जी की भव्य आरती की गई। गणेश पंडाल परिसर में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें महिलाएं व बच्चे हाथ में डांडिया लेकर जमकर झूमे। इसके बाद दर्शनार्थियों का देर रात्रि तक गणपति बप्पा के दर्शन के लिए तांता लगा रहा। इस अवसर पर गणेश पूजा सेवा सीमित हाटन रोड उतरौला कमेटी के आस्था,माही,सगुन,आयुषी,कोमल,ईशानी,बानी,लवी,शिवानी,पलक,आव्वया,श्रीत्ति,ज्योति,अमर सोनी,कुंवर गुप्ता,शनि जय सवाल, हिमांशु गुप्ता,श्याम विश्वकर्मा,कुलवन्त, गोतम, दिलीप मोदवाल, छोटू गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,संजय गुप्ता,सूरज मोदनवाल,मनोज कौशल,सागर गुप्ता, सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know