चुनार। क्षेत्र के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पर गुरुवार की शाम अचानक बाबा बागेश्वर नाम से सुप्रसिद्ध पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महराज का आगमन हुआ। आश्रम पहुंच कर उन्होंने बाबा अड़गड़ानंद जी महराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा बागेश्वर वाराणसी से चुनार होकर आश्रम पहुंचे थे। उनके आगमन की भनक पर चुनार से आश्रम तक बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर उनका स्वागत करने लगे। उनके आगमन की सुगबुगाहट पर बड़ी संख्या में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा।आश्रम के मुख्य द्वार पर बाबा बागेश्वर के गाड़ी से उतरते ही हरि नाम के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।आश्रम के प्रवेश द्वार पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे सीधे आश्रम में स्वामी अड़गड़ानंद जी महराज के पास पहुंचे एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके आगमन की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में लग गया।
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुचेे स्वामी अड़गड़ानंद का आशीर्वाद लेने।
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know