बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी! आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत नगर लोनी द्वारा रामलीला के मंच पर पंडित भवानी प्रसाद एवं पंडित नंदकिशोर शर्मा जी द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया जिसमें कमेटी के दर्जनों पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया,कमेटी के महासचिव अरविंद गोयल ने बताया कि इस बार 28 सितंबर 2024 से आगरा की मशहूर श्री आदर्श महावीर रामलीला पार्टी द्वारा सुंदर लीला का मंचन होगा, 02 अक्टूबर को भव्य राम बारात एवं 12 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा 13 अक्टूबर को समापन समारोह होगा,और सुरक्षा के मध्य नजर रामलीला मैदान में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी,आज कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह भाटी अरविंद गोयल राम अवतार गोयल अभिषेक गर्ग सतीश भारद्वाज फिरे सिंह भाटी लोकेश गर्ग राजेश गर्ग सत्यवीर चौधरी कैलाश चंद्र गर्ग विनोद मित्तल सुरेंद्र गुप्ता मुरारीलाल लोहरा राकेश गुप्ता मानसिंह रजनीश बंसल आनंद कुमार सुरेंद्र वर्मा शीशपाल ओमपाल सिंह अनुज संजीव कुमार वर्मा कर्म सिंह निठोरा डॉ संजीव सिंघल दीपक सिंघल राजीव वर्मा पवन कुमार डॉक्टर ब्रह्मपाल महेश शर्मा मनोज प्रमोद गर्ग पत्रकार बबलू गर्ग पत्रकार (प्रचार मंत्री) राहुल सिंघल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know