जौनपुर। वैश्य महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन व पूजा उमर महामंत्री बनी 

वैश्य युवजन सभा के अध्यक्ष बने मनीष केशरी, महामंत्री बने अभिषेक 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सर्व वैश्य समाज की एक बैठक मुहल्ला साहबगंज स्थित उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता की आवास पर अध्यक्ष राजकुमार ऊमर वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में संगठन की मजबूती व पर चर्चा हुई। जिसमें सर्व वैश्य समाज की महिला मंडल व युवजन संघ कार्यकारिणीय का गठन किया गया।

बैठक में महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन जायसवाल, महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य, कोषाध्यक्ष आशा साहू, उपाध्यक्ष भामा गुप्ता, स्मिता भोज्यवाल, नीतू अग्रवाल, लक्ष्मीना मोदनवाल, कोमल केसरी व ममता जायसवाल, सलाहकार समिति सीता ऊमर वैश्य,स्वेता चौरसिया, निकुंज व सरोजा, मंत्री नीलम ऊमर वैश्य एवं मीडिया प्रभारी मीनाक्षी तथा युवजन संघ से अध्यक्ष मनीष केसरी, महामंत्री अभिषेक ऊमरवैश्य, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, उपाध्यक्ष अंकित जायसवाल, विक्की मोदनवाल, अनुज श्रीवास्तव व सुजीत मोदनवाल, सलाहकार समिति प्रदीप,विजय कुमार व आशीष कुमार, संगठन मंत्री सचिन जायसवाल व अभिषेक को मनोनीत किया गया। वक्ताओं में मुख्य सलाहकार आलोक गुप्ता पिंटू, अध्यक्ष राजकुमार नेता इंजी.उमाशंकर गुप्ता, राजकुमार जायसवाल काजू, राजीव गुप्ता,विक्की मोदनवाल व जगदंबा जायसवाल आदि ने बैठक में अपने बेटी व बेटियों को संस्कार रहित शिक्षा देनी की बात कही, साथ ही कहा कि महिलाओं को घर से बाहर निकालने की जरूरत है। नव नियुक्त अध्यक्ष सुमन जायसवाल व महामंत्री पूजा ऊमरवैश्य ने कहा कि अब नारी अबला नहीं सबला है। घरेलू महिलाओं व बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। तभी जाकर महिलाएं व बालिकाएं स्वालंबी बन सकती है। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जायसवाल काजू ने किया। इस अवसर पर राजबहादुर चौरसिया, जय कुमार, नागेंद्र मोदनवाल,अनुज श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल,सुरेश चंद सोनी,आशीष,बैजनाथ साहू, सिद्धार्थ जायसवाल, रंजीत भोजवाल, अवधेश अग्रहरि, गोपाल जी, रामनारायण साहू, योगेश जायसवाल, जगदीश कुमार, रूपेश कुमार व विपिन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने