जलालपुर, अंबेडकर नगर।
भगवान शिव को प्रिय सावन माह में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला लगातार जारी है।जलालपुर के श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा रवाना हुई। कांवड़ियों का हुजूम यादव चौराहा स्थित दुर्गा माता मंदिर दर्शन पूजन कर घसियारी टोला, मालीपुर त्रिमुहानी होते हुए राम जानकी मंदिर पंहुचा। ।जहां कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर पर पूजा किया। मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त,विकाश निषाद ,प्रबंधक संतराम जायसवाल ,नगर मंत्री अमित गुप्त,मनोज पांडे,राकेश गुप्त,अनुज सोनकर ,आशीष सोनी आदि के साथ शिव पार्वती जी के आरती पश्चात झंडा लहराकर कांवड़ियों को रवाना किया। वहीं विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,नगर पालिका प्रशासन, राष्ट्रीय वैश्य समाज,अमित मद्धेशिया,आनंद जयसवाल समेत शिवभक्तों द्वारा कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।