राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।कस्बा छाता के आबकारी मोहल्ला हरिजन बस्ती के रहने वाले जगदीश के मकान में रखें हुए खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर से दोपहर के लगभग सवा बारह बजे    घर में आग लग गई, आग लगते ही आग ने पूरे घर को पल भर में अपनी चपेट में ले लिया, परिवार के लोग आग के बीच में  घर में फंस गए और घर में चीख पुकार मच गई , जिन्हें बचाने के लिए पड़ोसी भाग कर आए, और आग से घर में रखा हुआ जरूरी  सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। इस हादसे में सात लोग महिला पुरुष बच्चे लज्जा ,रीना, अमित, मनोज, गुनगुन, जानवी,अरुण
आग से बुरी तरह झुलुसकर घायल हो गए हैं, वहीं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाता में भर्ती कराया गया, वहां से  डाक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए  रेफर कर दिया , वही दमकल विभाग , स्थानीय इलाका पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर कड़ी मकसद के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा लाखों रुपए का सामान पीड़ित का जलकर स्वाहा हो गया।
आग धुएं से पूरा घर का वातावरण अंधकार मय हो गया, आग की लपटे देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं मोहल्ले में जगदीश के घर में आग लगने सूचना पाकर हल्का लेखपाल मृदुल गौतम व समाजसेवी दिगंबर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं समाजसेवी दिगंबर चौधरी द्वारा बताया गया कि छाता  के बाल्मिक मोहल्ला निवासी जगदीश नामक व्यक्ति के घर में अचानक से गैस सिलेंडर द्वारा आग लग गई है, आग इतनी विकराल और भयंकर थी जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया , घर में घिरे हुए व बचाने के दौरान आग से सात लोग बुरी तरह झुलस गए , घायल  हुए लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उन्हें जिला अस्पताल के लिए छाता से रेफर कर दिया गया है, बहुत बुरी हालत हो गई है आग लगने से घर की इस परिवार के पास घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर नष्ट भी हो गया है। लोगों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने